Farmer Registry Status 2025 : उत्तर प्रदेश किसान रजिस्ट्री का स्टेटस चेक करे ऑनलाइन

Farmer Registry Status

भारत के सभी राज्यों में किसानों के लिए “फार्मर रजिस्ट्री” कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए हर राज्य ने अपना-अपना ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहां से किसान आसानी से अपनी “फार्मर रजिस्ट्री” करके (किसान ID) प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री स्वयं की है या किसी CSC सेंटर के माध्यम से कराया है, और आप यह जानना चाहते है की आपका आवेदन Approve हुआ है या नही! तो इसके लिए आप agristack के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस पेज पर Farmer Registry Status Check करने का प्रक्रिया शेयर किया गया है।

Farmer Registry Status (फार्मर रजिस्ट्री स्टेटस चेक करने का प्रक्रिया)

फार्मर रजिस्ट्री स्टेटस चेक करने के 2 तरीके है, पहला एनरोलमेंट आईडी से और आधार कार्ड से, जब आपने फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया होगा तब आपका एक एनरोलमेंट ID मिला होगा, उस एनरोलमेंट आईडी से आप स्टेटस चेक कर सकते है। इसके अलावा जिस आधार कार्ड से आपने फार्मर रजिस्ट्री किया है उस आधार नंबर से भी आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।

Farmer Registry Status Enrolment ID से चेक करे

  • अधिकारीक पोर्टल पर जाने के बाद उपर दिये गए Check Enrolment Status पर क्लिक करे।
Farmer Registry Status Enrolment ID से चेक करे

  • इसके बाद आपके सामने Status चेक करने के दो विकल्प आयेंगे, जिसमे से आप Enrolment ID वाले ऑपशन पर टिक करे, और फार्मर रजिस्ट्री करते वक्त जो एनरोलमेंट ID मिला उसे दर्ज करे।
Farmer Registry Status Enrolment ID से चेक करे

  • एनरोलमेंट ID दर्ज करके Check बटन पर क्लिक करे, इसके बाद अगले स्क्रीन पर आपके Status का पूरा डिटेल्स आपके सामने आ जायेगा। इन चार सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना Farmer Registry Status चेक कर सकते है।
Farmer Registry Status Enrolment ID से चेक करे

Farmer Registry Status Aadhaar Number से चेक करे

यदि आपको Enrolment ID याद नही है तो आप अपने आधार कार्ड के संख्या से भी फार्मर रजिस्ट्री चेक कर सकते है। आधार कार्ड नंबर से Farmer Registry Status चेक करना काफी सरल, आपको वही उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करना है, बस एनरोलमेंट ID के जगह आधार संख्या दर्ज करना है।

Farmer Registry Status में क्या क्या देखने को मिलता है

जब आप Enrolment ID या Aadhaar Number से अपना Status चेक करेंगे तो आपको निम्न चीजे देखने को मिलेंगे।

  • Aadhaar Number
  • Central ID
  • Approval Status
  • Farmer Name
  • Enrolment Date
  • Approval / Rejection Date
  • Approval Remarks / Rejection Reason

आदि Approval Status Pending है तो क्या करे

अगर आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस Pending है, तो धैर्य रखे और चिंता ना करे, क्योकि यह सामान्य प्रक्रिया है और इसमें कुछ समय लग सकता है। इसे हल करने के लिए निम्न कदम उठाएं –

  • इंतजार करें — Approval Status “Pending” का मतलब है कि आपका आवेदन अभी प्रक्रिया में है। आपको 2-4 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए।
  • दस्तावेज़ सत्यापन की पुष्टि करें — सुनिश्चित करें कि आपने आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज सही और स्पष्ट रूप से अपलोड किए हैं। अगर कोई दस्तावेज़ अपूर्ण है, तो यह देरी का कारण बन सकता है।
  • पोर्टल पर स्थिति की जांच करें — नियमित रूप से upfr Agristack पोर्टल पर लॉगिन करें और अपने आवेदन की स्थिति अपडेट चेक करें।
  • स्थानीय कार्यालय या CSC सेंटर से संपर्क करें — यदि 2-4 सप्ताह में भी स्थिति में बदलाव नहीं होता है, तो अपने जिले के “रेवेन्यू डिपार्टमेंट” या “कृषि कार्यालय” से संपर्क करें।
  • आवेदन दोबारा जमा करें — यदि सत्यापन के दौरान त्रुटि पाई जाती है, तो आपके आवेदन को Rejection Remarks के साथ वापस भेजा जा सकता है। इसे सही करें और दोबारा जमा करें।

FAQs – Farmer Registry Status से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न – फार्मर रजिस्ट्री का स्टेटस चेक करने के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?

फार्मर रजिस्ट्री स्टेटस चेक करने के लिए आपको Enrolment ID या आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी।

प्रश्न – स्टेटस Pending होने पर कितने दिन इंतजार करना चाहिए?

सामान्यतः आवेदन सत्यापन होने में 2 से 4 सप्ताह का कार्यदिवस लग सकता हैं। यदि इससे अधिक समय हो जाए, तो कृषि विभाग से संपर्क करें।

प्रश्न – क्या बिना Enrolment ID के स्टेटस चेक किया जा सकता है?

हां, आप अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – अगर आवेदन Rejected हो गया तो क्या करें?

Rejection Remarks देखें, त्रुटियों को सुधारें और नए सिरे से आवेदन करें।

प्रश्न – क्या CSC सेंटर से फार्मर रजिस्ट्री स्टेटस चेक किया जा सकता है?

हां, आप अपने नजदीकी CSC सेंटर से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – Approval Status “Approved” दिखाने के बाद क्या करें?

अगर आपका आवेदन Approved है, तो आपको Central ID, Farmer ID और अन्य विवरणों को सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि यह विभिन्न सरकारी योजनाओं में उपयोगी होगा।

Leave a Comment